अब वो युग आचूका है जिसमे हर किसी के पास एक मोबाइल फोन है, चाहे वे गरीब हों या फिर अमीर सभी के पास मोबाइल फोन है। आज में आपको Advantages and Disadvantages of mobile in Hindi के बारे में बताऊंगा।
आज हर कोई मोबाइल के फायदे और नुकसान (Mobile Ke Fayde Aur Nuksaan) से परिचित होनेवाला है।
Advantages and Disadvantages of Mobile in Hindi

आपको पता ही होगा के मोबाइल फोन का महत्त्व हमारे जीवन में बहुत है। वर्तमान मोबाइल फोन पिछले 5-10 वर्षों के मोबाइल फोन से बेहतर हो गया है। अब मैं आपको मोबाइल फोन के बारे में विस्तार से बता रहा हूं।
पढ़िए: Web series kya hai?
मोबाइल फ़ोन से लाभ और हानि
लाभ | हानि |
---|---|
एक दुशरे के संपर्क में रह सकते है | आंखों की द्रष्टि कमजोर होना |
इंटरनेट तक बेहतर पहुंच | सोचने की क्षमता मे कमज़ोरी |
डेटा शेयरिंग | मोबाइल की लत |
मनोरंजन | निद्रानाश तथा चिंता में बढोती |
पढाई में मदद | मस्तिष्क में कैंसर का खतरा |
समाचार और लाइव स्पोर्ट्स | गर्दन और पीठ में दर्द |
फोटोग्राफी | नोमोफोबिया बीमारी का खतरा |
अलार्म और रिमाइंडर | गोपनीयता भंग होती है |
फ्लॅशलाइट / टॉर्च | अवसाद और चिंता |
मॅप्स, नॅविगेशन और ट्रॅवेल | समय की बर्बादी |
मोबाइल से होनेवाले फायदे | Advantages of Mobile Phones in Hindi
- पहला उपयोग हे की मोबाइल फोन के माध्यम से हर कोई एक दुशरे के साथ संपर्क में रह सकते है।
- मोबाइल के माध्यम से हम ऑनलाइन कमाई भी कर सकते है। – शिक्षा में मोबाइल का उपयोग होने लगा है.
- मोबाईल फोन में बहुत सारे apps आपको मिल जायेंगे जो बहुत उपयोगी होते है।
- इन apps का उपयोग करके हम खाना घर बैठे मगा सकते है। कार, बस, ट्रेन की टिकिट भी बुक कर सकते है।
- मोबाइल से हम देश विदेश की जानकारी समाचार के माध्यम से मिल जाती है।
- जी हा मोबाइल फ़ोन से हम अपनी पढाई घर बैठे कर सकते है।
- मोबाइल के YouTube प्लेटफार्म के उपयोग से हम दुनिया का कोई भी ज्ञान प्राप्त कर सकते है।
- मोबाईल फोन एक मनोरंजन का साधन भी है। जो लोगो को आनंद देता है।
- अपने मनोरंजन के लिए हम मोबाईल से गाना,फिल्म, मैच, गेम्स जैसे कार्य कर सकते है।
- इन्टरनेट के माध्यम से आप किसी भी तरह की जानकारी पा सकते हो।
- मोबाइल फोन से हम अपना ईमेल जो एक बिज़नसमेन, स्टूडेंट के लिए जरुरी होता है, वो भी चेक कर सकते हैं।
- मोबाईल फोन में केमेरा होने से हम दुनिया भर की तस्वीरे तथा विडियो बना सकते है और एक दुशरे के साथ शेयर भी कर सकते है।
- मोबाईल फोन में हमे एक फ्लैश लाइट दी जाती है, जिसका उपयोग हम अंधेरे में दिये की जगह कर सकते हैं।
- मोबाइल का एक नया फायदा की आप फोन के माध्यम से फेमस भी बन सकते है।
- अब सभी जगह कम्प्यूटर के स्थान पर मोबाईल फोन का इस्तेमाल होने लगा है।
- आप मोबाइल से टीवी और AC कंट्रोल भी कर सकते है।
- मोबाइल के उपयोग से आप किसी भी जगह पहुच सकते है, और वो भी गूगल मैप के जरिए।
- आपका मोबाइल कुछ भी चीजे याद रख सकता है, और वो भी लम्बे समय तक।
मोबाईल से होनेवाले नुकसान | Disadvantages of Mobile in Hindi
- मोबाईल फोन से रेडिएशन निकलता है जो की मानव शरीर को नुकसान पहुचाता है।
- मोबाइल का उपयोग कुछ लोगो का समय बर्बाद भी करता है।
- ज्यादा समय तक मोबाइल फ़ोन में देखने से आँखों के नंबर आ सकते है और आपकी आँखों की द्रष्टि कमजोर पड़ सकती है।
- मोबाइल से लोगो का मानसिक व्यहवार भी बिगड़ सकता है।
- बच्चो के मोबाइल के प्रति आकर्षण के कारण विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई लिखाई बहुत कमजोर होती जा रही है।
- मोबाइल बहुत सारी बीमारियो का घर है।
- आज कल मोबाईल फोन के कारण लोगो का फिजूल खर्च बढ़ गया है।
- मोबाईल फोन आपके के दिमाग को कमजोर बना देता हैं।
- आज के समय में मोबाइल फ़ोन से आपका डाटा भी चुराया जा सकता है।
- मोबाइल फ़ोन को हैक करके आपके बैंक अकाउंट में से पैसे भी निकले जा सकते है। जिसे साइबर क्राइम कहते है।
- आज कल मोबाईल फोन के कारण फिजूल खर्च बढ़ जाता है।
- मोबाईल फोन में इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को गलत जानकारीया मिल सकती है। जो बच्चो की परवरिस के लिए सही नहीं।
Best Mobile Phones in Hindi (सबसे अच्छे और सस्ते मोबाइल in Hindi)
1.रेड्मी ९ मोबाइल in हिंदी जो की सबसे सस्ता और best मोबाइल है.
२. दूशरा सबसे अच्छा मोबाइल one plus का है.
निष्कर्ष
इस प्रकार हमने मोबाइल फोन से होने वाले फायदे और नुकसान Advantages and disadvantages of mobile phones in hindi देखे हैं और हमें पता चला है कि मोबाइल फोन हमारे दैनिक जीवन के कार्यो के लिए उपयोगी साधन हैं लेकिन अगर हम इसका अधिक उपयोग करते हैं तो यह हमें नुकसान पहुंचा सकता है।
लेकिन अगर हम मोबाइल फोन के उपयोग पर काबु रखते हैं तो यह एक ऐसा उपकरण हो सकता है जो हमारे जीवन को सफलता की ओर ले जा सकता है। और अब तो आप मोबाइल के लाभ और हानि (mobile ke fayde aur nuksaan) से तो परिचित हो ही चुके हो।