Captcha code क्या है (What is Captcha means in Hindi) इस बात को लेकर आप काफी परेसान हुए होंगे. क्योकी जब भी आप एक नए ब्लॉग और किसी वेबसाइट में register या फिर comment करते हो तो आपसे ये जरूर पूछा गया होगा की image को पहचाने और टेढ़े मेढे alphabets और numbers को डाले.

आपको पता ही होगा की ये आपको बहुत परेशान करता है. अगर आपने Captcha solve किया है तो आपको पता होगा की Upper case O और number 0 में बहुत confusion हो जाता है.
मुझे मालुम है की आप हमेशा से यही सोचते होंगे की क्यों ये उन alphabets को सीधे सीधे नहीं show करते जिससे की user उसे आसानी से solve कर सके.
आपकी सभी परेसानियो को हल करने के लिए ही मै आज यह article Captcha code क्या होता है या What is Captcha Meaning हिंदी में लिखा है ताकि आप लोगों को मे अपनी मन की बात बता सकूँ.
ये अवश्य पढ़े: मोबाइल के फायदे और नुकशान
Captcha Code क्या है (What is Captcha Means in Hindi)
Captcha Code का इस्तमाल कर हम असली Users और automated users है, जैसे की bots का भेद पता कर सकते हैं.
तो आपकी जानकारी के लिए में आपको इसका पूर्ण नाम बता देता हुँ, CAPTCHA का full form: Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart.
यदि किसी के मन मे अभी भी कोई सवाल है, की Captcha Code क्या है तो जवाब है की ये एक ऐसा जरिया है जो की एक Security Check के हेतु और Prayojan से काम करता है और जिसको सॉल्व करना एक मशीन या रोबोट के लिए बिल्कुल भी संभव नहीं है.
इसके सही इस्तमाल से Spams, bots और Unauthorised Access को रोका जा सकता है.
Captcha Code ka Matlab
जब हम कोई भी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने के लिए और साइन उप करने के लिए जाते हैं या किसी ब्लॉग में कमेंट लिखने जाते हैं, तो आपको कुछ विचित्र कैरेक्टर्स दिखाई देते हैं, जिन्हें आपको पढ़कर निचे टाईप करना होता हैं और उन्हें ही कैप्चा कहा जाता है।
और इस कोड को Captcha Code कहा जाता है, और वे एक प्रकार से मानव परीक्षण हैं। यह शब्द असल में मशिन और इंसानों को अलग बताने के लिए पूरी तरह से आटोमेटिकली पब्लिक ट्यूरिंग टेस्ट है।
जरुर पढ़े: सबसे अच्छा मोबाइल फ़ोन कौन सा है? (10000 की कीमत अंदर)
CAPTCHA का full form क्या है ?
CAPTCHA का full form होता है “Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart”.
मुझे आशा है की आप लोगों को Captcha क्या है? और Captcha का Meaning के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होंगी.
मेरी आप सभी से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता आएगी और इससे सबको बहुत फायदा मिलेगा।
मुझे आप लोगों के साथ की आवश्यकता है जिससे की मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक जल्दी से पहुंचा सकूँ.
यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी सवाल या डाउट है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं.
मैं जरुर आपके सवाल और डाउट का हल निकालने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Captcha Code क्या है? What is Captcha Means in Hindi.
आपको कैसा लगा ये हमें comment मे लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का अवसर मिले.
ज्यादा पढ़े: Captcha के बारे में
बेस्ट पोस्ट इन साइट: